दतिया / अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला दतिया श्री विनोद भार्गव ने आदेश जारी कर मौसम विभाग के अनुसार माह अप्रैल से ही भीषण गर्मी पड़ेगी। इस भीषण गर्मी के कारण किसानों के खेतों में अक्सर आगजनी की घटनायंे होती रहती है। यह घटनाएं ज्यादातर मानवीय गलती के कारण घटित होती है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने हेतु जिले के प्रत्येक किसान भाईयों को जागरूक करते हुए आर्थिक नुकसान से बचाव हेतु उपाए बताये गए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान भाई बताये गए उपाए आवश्यक रूप से करें, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं हो। किसानों के खेतों में आगजनी की घटना होने के कारण खेतों के उपर से गुजरने वाले बिजली के तार या ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से खेतों में आगजनी की घटनायें होती है। कभी-कभी बीड़ी सिगरेट की चिंगारी और चूल्हें की आग से फसलों में आग लग जाती है। खेतों में आग न लगे इस हेतु उपाए किसान अपनी फसल को बिजली के तारों के नीचे एवं ट्रांसफार्मरों के आस-पास इक्ट्ठा न करें। अगर बिजली के तारों एवं ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट नजर आये तो तुरंत बिजली विभाग एवं स्थानीय थाने को सूचना दें। खेत, खलियानों के पास सूखे घाट का ढेर नहीं रहने दें तथा उसे साफ रखें। खेत में खरपतवार जब तक न जलायें जब तक आसपास सूखी फसल खड़ी हो। खेत, खलियानों के आसपास जली हुई बीड़ी सिगरेट न फेके। ट्रैक्टर या थ्रेसर से निकलने वाली चिंगारी से खेत, खलियानों का बचाव करें। शादी समारोह या त्यौहारों पर खलियान के आसपास कोई अतिशबाजी न करें। खेत, खलियानों के आसपास पानी की व्यवस्था रखें। खेत में अगर आग लग जाये तो ये उपाए करें फसल में अगर आग लग जाये तो पानी डाले अगर पानी की व्यवस्था न हो तो आग के उपर मिट्टी डाले। मिट्टी से अगर आग पर काबू न पाया जा रहा है तो खेत के चारो तरफ ट्रैक्टर से जुताई करें जिससे फसल में आग फेलने से रोकी जा सके। इसके उपरांत भी अगर आग न बुझ पा रही हो तो तुरंत फायर बिग्रेड को कॉल करके बुलायें। फायर बिग्रेड को कॉल करने हेतु आपातकालीन नम्बर 101/100 डायल करें।